₹4,000 पर मिलेंगे ₹2,85,459, धांसू है Post Office की स्कीम

Aishwarya Awasthi

Dec 01,2024

पोस्ट ऑफिस की स्कीम से तड़का मुनाफा कमा सकते हैं.

यह सुरक्षित और आकर्षक ब्याज दरों के साथ एक बेस्ट निवेश ऑप्शन है.

हर महीने ₹4,000 जमा करके 5 साल में लाखों बना सकते हैं.

जी हां ₹4,000 जमा करके 5 साल में ₹2.85 लाख का रिटर्न पाएंगे.

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर 6.7% का ब्याज मिल रहा है.

खाता खोलने के लिए केवल ₹100 की जरूरत है.

₹4,000 की मासिक बचत से 5 साल में ₹2,85,459 का रिटर्न मिलेगा.

₹2,40,000 निवेश पर ₹45,459 का ब्याज मिलेगा.

यह सरकारी योजना होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: धांसू है SIP का ये फार्मूला, इन्वेस्टमेंट प्लान समझ लिया तो बरसेंगे पैसे!