गजब है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम,हर माह कमाएं ₹9000!

Aishwarya Awasthi

Nov 23,2024

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के बारे में शायद आप जानते हों.

यह एक सरकारी स्कीम है, जिसमें सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है.

इसके जरिए हर महीने ₹9000 या उससे ज्यादा की नियमित आय मिल सकती है.

सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख तक निवेश कर सकते हैं.

ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम ₹15 लाख तक निवेश की अनुमति है.

इस स्कीम पर 7.4% की वार्षिक ब्याज दर मिलती है.

₹9 लाख निवेश करने पर हर महीने ₹5550 और ₹15 लाख निवेश करने पर ₹9250 की इनकम होगी.

ये स्कीम ब्याज पर टैक्स के दायरे में आती है.

इस स्कीम में केवल ₹1000 से निवेश शुरू किया जा सकता है.

स्कीम की अवधि 5 साल की होती है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: ICICI की FD स्कीम:₹5 लाख जमा पर 15 महीने बाद की क्या होगी मैच्योरिटी?