Post Office RD स्कीम: ₹10,000 के निवेश का रिटर्न बनाएगा अमीर?

Aishwarya Awasthi

Dec 14,2024

पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit (RD) स्कीम सुरक्षित और लाभकारी निवेश ऑप्शन है.

इसमें हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है.

RD स्कीम की अवधि सामान्यतः 5 साल (60 महीने) होती है.

इस स्कीम पर वर्तमान ब्याज दर करीब 6.9% है.

₹10,000 मासिक जमा करने पर 5 साल में पाएंगे तगड़ा रिटर्न.

5 साल  बाद लगभग ₹7,20,000 मिल सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम भारत सरकार के तहत 100% सेफ है.

इसमें टैक्स लाभ भी मिलता है, और 5 साल बाद TDS से बचा जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम लंबी अवधि के लिए एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल Loan: बैंक या ऑनलाइन,कौन है सस्ता-बेस्ट!