पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit (RD) स्कीम सुरक्षित और लाभकारी निवेश ऑप्शन है.
इसमें हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है.
RD स्कीम की अवधि सामान्यतः 5 साल (60 महीने) होती है.
इस स्कीम पर वर्तमान ब्याज दर करीब 6.9% है.
₹10,000 मासिक जमा करने पर 5 साल में पाएंगे तगड़ा रिटर्न.
5 साल बाद लगभग ₹7,20,000 मिल सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम भारत सरकार के तहत 100% सेफ है.
इसमें टैक्स लाभ भी मिलता है, और 5 साल बाद TDS से बचा जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम लंबी अवधि के लिए एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!