पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के बारे में शायद आप जानते हों.
ये स्कीम 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को आर्थिक सेफ्टी देती है.
स्कीम में 8.2% का ब्याज और 5 सालों की परिपक्वता अवधि मिलती है.
न्यूनतम निवेश ₹1000 और अधिकतम ₹15 लाख (जॉइंट अकाउंट) तक हो सकता है.
निवेश की गई राशि पर हर 3 महीने में ब्याज दिया जाता है.
SCSS खाता पोस्ट ऑफिस और बैंकों के माध्यम से खोला जा सकता.
निवेश पर धारा 80C के तहत कर छूट नहीं मिलती, लेकिन ब्याज टैक्स योग्य है.
ग्रैज्युटी अवधि 5 वर्ष की है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है.
₹15 लाख के निवेश पर 5 वर्षों में करीब₹6 लाख ब्याज प्राप्त हो सकता है.
जिस हिसाब से हर 3 महीने में ₹30,750 की स्थिर आय सुनिश्चित होती है.
रिटायरमेंट के तुरंत 1 महीने के भीतर खाता खोलना जरूरी है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!