रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम पाना मुश्किल हो जाता है.
हालांकि सही निवेश से रिटायरमेंट के बाद भी हो सकती है मंथली इनकम.
इसके लिए पोस्ट ऑफिस की SCSS योजना को चुनें, जो देगी हर महीने करीब 20,000 रुपये.
SCSS योजना में 5 साल की मैच्योरिटी के बाद निवेशक को मिलता है मंथली रिटर्न.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर सरकार 8.2% की ब्याज दर दे रही है.
इस स्कीम में एक बार पैसा निवेश करके मंथली कमाई कर सकते हैं.
60 साल से ऊपर के नागरिक इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
₹30 लाख के निवेश पर हर साल करीब ₹2.46 लाख का ब्याज मिलेगा.
वहीं,सालाना ब्याज को मंथली कैलकुलेट करने पर लगभग 20,500 रुपये मिलेंगे.
₹50,00 से ज्यादा ब्याज पर TDS कटेगा, पर फॉर्म 15G/15H भरने पर TDS से बच सकते हैं.
Thanks For Reading!