पैसा बनाएगी ये धांसू स्कीम,5 लाख के निवेश पर बनेगा डबल फंड

Aishwarya Awasthi

Nov 18,2024

पोस्ट ऑफिस की स्कीम लोगों को काफी पसंद आती हैं.

इन स्कीम में बैंकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

इसी तरह की एक स्कीम है किसान विकास पत्र(केवीपी) स्कीम.

केवीपी स्कीम पर करीब 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है.

इस स्कीम में ₹1000 के शुरुआती निवेश के साथ मनचाहा पैसा जमा कर सकते हैं.

माना जाता है कि इसमें मैच्यॉरिटी पर पैसा सीधा डबल हो जाता है.

ये स्कीम 115 महीने (9 साल 7 महीने) में मैच्यॉर होती है.

मान लीजिए अगर आप 5 लाख जमा करते हैं तो सीधा आपको 10 लाख रु का फंड मिलेगा.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: सस्ता चाहिए Personal Loan,तो हर किसी के काम आएंगे ये जबरदस्त Tips