ऑन Phone कॉल पर बताएगा स्विच ऑफ, गजब है ट्रिक

Aishwarya Awasthi

Nov 03,2024

कभी-कभी जरूरी काम में फंसे हों तो कॉल अटेंड करना मुश्किल होता है.

बिना नंबर ब्लॉक किए फोन स्विच ऑफ दिखाने की ट्रिक इसके लिए बेस्ट है.

इसके लिए कॉल सेक्शन में जाकर सप्लीमेंटरी सर्विस पर क्लिक करें.

फिर कॉल वेटिंग ऑप्शन को डिसेबल करें.

इसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं.

वॉयस कॉल्स ऑप्शन चुनकर "फॉरवर्ड वेन बिजी" पर क्लिक करें.

इस ऑप्शन में स्विच ऑफ नंबर डालें जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं.

फिर इनेबल पर क्लिक करें, ताकि कॉल स्विच ऑफ दिखे.

इससे कॉलर तो लगेगा कि फोन स्विच ऑफ बताएगा.

कॉलर का नाम सुनने के लिए ट्रू कॉलर ऐप का अनाउंस कॉल फीचर इनेबल करें.

इसके लिए ट्रू कॉलर ऐप में सेटिंग्स में जाकर "अनाउंस कॉल्स को एक्टिव करें.

अब फोन कॉल्स का  नाम बोलकर अनाउंसमेंट करेगा.

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा, बस नवंबर में करें ये काम