PNB के ग्राहकों को 23 जनवरी 2025 तक KYC अपडेट करा लेना है.
KYC के लिए ये रूल RBI की गाइडलाइंस के अनुसार सभी ग्राहकों के लिए लागू है.
KYC अपडेट न करने पर आपके बैंक अकाउंट पर पाबंदी लग सकती है.
जिनका KYC 30 सितंबर 2024 तक अपडेट नहीं हुआ है, वो तुरंत इसको फॉलो करें.
इसके लिए पहचान पत्र, पते का प्रमाण, हाल की फोटो, पैन/फॉर्म 60, आय प्रमाण और मोबाइल नंबर चाहिए होगा.
ग्राहक ब्रांच में जाकर, PNB वन ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, या ई-मेल/डाक के जरिए KYC अपडेट कराएं.
किसी भी समस्या के लिए ग्राहक अपनी होम ब्रांच में जा सकते हैं.
ग्राहक PNB की आधिकारिक वेबसाइट [pnbindia.in](https://www.pnbindia.in)से जानकारी लें.
KYC से बैंक को ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करने में मदद करती है.
अकाउंट खोलने के बाद भी KYC अपडेट करना जरूरी है.
देरी से KYC अपडेट करने पर अकाउंट बंद होने का खतरा हो सकता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!