PM-Kisan की रुक जाएगी 19वीं किस्त, तुरंत सुधारें ये गलती

Aishwarya Awasthi

Jan 06,2025

पीएम किसान की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में आने की उम्मीद है.

अगली किस्त की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

योजना के तहत अब तक 13 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला है.

अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो अगली किस्त रुक जाएगी.

जी हां अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी.

प्रक्रिया पूरी न होने पर भुगतान अटक सकता है.

PM Kisan की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी  पूरी करें.

अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो  नजदीकी CSC पर जाकर eKYC पूरी करनी होगी.

किसान अपनी पात्रता और किस्त का स्टेटस पीएम किसान पोर्टल पर देख सकते हैं.

योजना की जानकारी और अपडेट पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: PPF खाता हो गया है बंद,तो दोबारा कैसे करें चालू…जानें सारे स्टेप्स?