Aishwarya Awasthi
Sep 24,2024PM Kisan Yojana के जरिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है.
किसान अब 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन अभी भी कुछ किसानों ने जरूरी दस्तावेज नहीं अपलोड किए गए हैं.
जिससे उनके खाते में सम्मान निधि की रकम नहीं भेजी जाएगी.
तो जानेंगे कौन सी तीन गलती हैं जिनके कारण खाते में नहीं आएगी किस्त.
कई किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की है.
एनपीसीआई लिंक नहीं होना भी एक अहम कारण है.
भू-लेख अंकन (लैंड रिकॉर्ड फीडिंग) नहीं होना है.
ऐसे में ये तीनो काम तुरंत करके किस्त का लाभ ले पाएंगे किसान.
Thanks For Reading!