किसानों की अटक सकती है 19वीं किस्त, फट से करें ये काम

Aishwarya Awasthi

Oct 26,2024

PM Kisan Nidhi से किसानों को सालाना ₹6,000 मिलते हैं.

यह 2000 रुपये के हिसाब तीन किस्तों में मिलते हैं.

18वीं किस्त के बाद किसानों को 19वीं का वेट है.

19वीं किस्त ई-केवाईसी न कराने वाले किसानों की किस्त अटक सकती है.

ई-केवाईसी CSC केंद्र या pmkisan.gov.in पोर्टल से करवाएं.

भू-सत्यापन कराने वाले किसान भी 19वीं किस्त से वंचित रहेंगे.

जमीन की वेरिफिकेशन हर किसान के लिए अनिवार्य है.

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए बैंक खाते का ऑप्शन चालू होना चाहिए.

आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक न करने पर किस्त रुक सकती है.

Thanks For Reading!

Next: पराली क्या है? क्यों इसी मौसम में जलाते हैं ये…