प्लास्टिक जितना ही खतरनाक है पेपर कप, सच्चाई हैरान करेगी  

Aishwarya Awasthi

Dec 16,2024

प्लास्टिक के कप में चाय-कॉफी अक्सर लोग पीते हैं.

प्लास्टिक का कप अनहेल्दी  होने के कारण लोग पेपर कप यूज करने लगे हैं.

लेकिन अब हेल्थ के लिए ये भी खतरनाक माना जाता है.

जी हां ज्यादा और बार बार पेपर के कप में चाय कॉफी पीने से बचें.

असल में पेपर कप वाटर सजिस्टर्ड नहीं होता है.

इन पेपर कप  में एक पतली सी प्लास्टिक की लेयर चिपकी होती है.

इस प्लास्टिक को हम बायोप्लास्टिक कहते हैं.

ये प्लास्टिक पर्यायवरण ही नहीं सेहत के लिए भी नुकसानदायक है.

इस पेपर के कप में चाय पीने से लंग्स इंफेक्शन जैसी बीमारी हो सकती हैं.

गरम चाय कॉफी के जरिए पेपर में चिपकी प्लास्टिक शरीर में पहुंचती है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 3 करोड़ का बनना है मालिक? ₹3300 का यह फॉर्मूला है धांसू!