WhatsApp को  नहीं खा रहा फोन की स्पीड, तुरंत फॉलों करें ये टिप्स

Aishwarya Awasthi

Dec 04,2024

व्हॉट्सऐप आपके फोन की स्पीड को धीमा कर सकता है.

असल में व्हॉट्सऐप फोन की स्टोरेज भरता है.

ऐप की स्टोरेज बढ़ने से फोन स्लो होने लगता है.

व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में स्टोरेज एंड डेटा ऑप्शन से स्टोरेज की जानकारी लें.

देखें कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्टोरेज ले रही है.

आप स्टोरेज खाली करने के लिए अनावश्यक चैट डेटा हटाएं.

स्टोरेज खाली करने के बाद फोन की रफ्तार में सुधार हो सकता है.

यह फीचर ऑन रहने पर व्हॉट्सऐप मीडिया गैलरी में सेव करता है.

चैट खोलकर व्यू कॉन्टैक्ट में जाकर मीडिया विजिबिलिटी ऑफ करें.

जरूरत के अनुसार सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करना बेस्ट होगा.

स्टोरेज और फीचर्स का सही उपयोग करके फोन की स्पीड बेहतर करें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business