Announce Phone Calls फीचर के चर्चे खूब हो रहे हैं.
ये स्मार्टफोन फीचर कॉल आने पर कॉलर का नाम खुद बोलकर बताएगा.
ये फीचर उनके लिए है, जो बिजी रहते हैं और जरूरी कॉल्स मिस कर देते हैं.
काम में बिजी होने पर कॉल मिस कर देना कई बार मुसीबत का कारण बनता है.
कॉल आने पर रिंगटोन की बजाय फोन कॉलर का नाम बोलने से लाइफ आसान होगी.
इस फीचर को ruecaller ऐप के जरिए एक्टिव किया जा सकता है.
Truecaller ऐप को डाउनलोड करके इस फीचर को एक्टिव करें.
इसके लिए Truecaller ऐप में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और सेटिंग्स में जाएं.
"Calls" सेक्शन में नीचे जाकर"Announce Phone Calls" का ऑप्शन मिलेगा.
Announce Phone Calls के सामने टॉगल को ON कर दें, और फीचर एक्टिव हो जाएगा.
फीचर एक्टिव होने के बाद कॉल आने पर फोन बोलकर बताएगा कि किसका कॉल है.
नंबर सेव नहीं होने पर नंबर को अनाउंस करेगा ताकि पता लेगा कि कॉल किसका है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!