मिनटों में निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा, कैसे
Aishwarya Awasthi
Apr 07,2024
पीएफ का पैसा निकालना सभी को कठिन लगता है.
हालांकि आप अब इसके लिए ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ भविष्य की एक बचत योजना होती है.
अब रिटायरमेंट के पहले ही इन पैसों को निकाल सकेंगे.
फंड मेडिकल इमरजेंसी या कुछ और कारण के तहत पैसा निकाल सकेंगे.
पैसा निकालने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक बेवसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा.
फिर यूएएन मेंबर पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
फिर ऑनलाइन सर्विसे पर क्लिक करके पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म चुनें.
इसके बाद क्लेम फॉर्म चुनकर बैंक खाते के लास्ट 4 अंक डालें.
वैरिफाई करके Proceed for Online Claim पर जाना होगा.
फिर PF Advance को Form 31 को चुनकर नीचे दिए कारणों को भरें.
बाद में जो भी अमाउंट निकालना है वो भर दीजिए.
बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी , घर का पता आदि अपलोड करें.
फिर गेट आधार ओटीपी पर क्लिक और आधार लिंक्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें.
बस फिर कुछ ही दिनों पीएफ के पैसे आपको मिल जाएंगे.
Thanks For Reading!
Next: तीन से चार किलो का होता है ये एक आम, जानें नाम
और खबरें देखें