PF Rules Change: नए साल में पीएफ की सौगात,बदलेंगे खास नियम!

Aishwarya Awasthi

Dec 30,2024

2024 में PF नियमों में बदलाव हुए, 2025 में भी कई बदलावों की उम्मीद है.

2025 में EPF से पैसा निकालना होगा आसान.

ATM से EPF निकासी सुविधा अगले साल लागू हो सकती है.

EPF कॉन्ट्रिब्यूशन लिमिट बढ़ने की संभावना है.

अब पूरी सैलरी के हिसाब से EPF में पैसा जमा कर सकेंगे.

EPFO इक्विटी लिमिट भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है.

ETF से कमाए पैसे का हिस्सा फिर से निवेश किया जाएगा.

किसी भी बैंक ब्रांच से पेंशन निकालने की सुविधा मिलेगी.

सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम 2025 में लागू हो सकता है.

अब पेंशनर्स देश के किसी भी हिस्से से पेंशन ले सकेंगे.

15 हजार से अधिक रुपया हर महीने पीएफ खाते में कर सकेंगे जमा.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: स्टॉक मार्केट से बरसेगा पैसा,दिमाग में बैठाएं ये 10 Tips…