17 नवंबर की सुबह-सुबह जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानें नए रेट

Aishwarya Awasthi

Nov 17,2024

17 नवंबर 2024 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है

नई दिल्ली कीमत: पेट्रोल ₹94.77/लीटर और डीजल ₹87.67/लीटर.

मुंबई कीमत: पेट्रोल ₹103.44/लीटर और डीजल ₹89.97/लीटर.

कोलकाता कीमत: पेट्रोल ₹104.95/लीटर और डीजल ₹91.76/लीटर.

चेन्नई कीमत: पेट्रोल ₹100.90/लीटर और डीजल ₹92.48/लीटर.

तेल कंपनियां  हर दिन सुबह 6 बजे कीमतें अपडेट करती हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों पर निर्भर हैं.

म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक्स में लंबी अवधि का निवेश करें और क्रिप्टोकरेंसी जैसे जोखिमपूर्ण विकल्पों से बचें.

राज्यों में अलग-अलग टैक्स के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें भिन्न होती हैं.

IOCL ग्राहक RSP कोड 9224992249 पर भेजकर अपने शहर की कीमत पता कर सकते हैं।.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोलपंप से फ्यूल डलवाते समय रहें अलर्ड,नहीं तो हो जाएगा फ्रॉड!