ITR: क्या शेयर पर मिले Dividend पर भरना होगा टैक्स?

Aishwarya Awasthi

Jul 17,2024

वित्त साल की पहली तिमाही में सभी कपंनियां अपना तिमाही रिजल्ट घोषित कर रही है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

साथ ही कई कंपनियां डिविडेंड का ऐलान भी होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि शेयरों या म्यूचुअल फंड पर मिले लाभ पर टैक्स नहीं लगता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टैक्स फाइल से पहले जानें डिविडेंड पर लगने वाले टैक्स पर कैसे छूट पा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

धारा 194 के तहत डिविडेंड के भुगतान पर टीडीएस लागू है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

5,000 रुपये से अधिक के लाभ भुगतान पर टीडीएस की सामान्य दर 10% है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आईटीआर दाखिर करते समय इसका क्लेम कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फॉर्म 16 में भी आपको TDS कटौती के बारे में मिल जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लाभांश भुगतान से TDS काटा है तो  म्यूचुअल फंड हाउस फॉर्म 16A जारी करेगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.