सिर्फ Saving नहीं Investment करें वरना पड़े-पड़े 'बेकार' हो जाएगा पैसा!

Anuj Maurya

Feb 28,2024

हर किसी ने अपने माता-पिता से ये सलाह जरूर सुनी होगी कि पैसे बचाने चाहिए. बचत के लिए ही तो बचपन में लगभग हर किसी के पास एक गुल्लक हुआ करती थी.

नौकरी की शुरुआत के बाद बचत का मतलब सिर्फ कुछ पैसे बचाकर अपनी गुल्लक में रखना भर नहीं होता, बल्कि उसे निवेश भी करना होता है, ताकि आपका पैसा लगातार बढ़ता जाए.

अगर आप सिर्फ बचत करेंगे और निवेश नहीं, तो पैसे की वैल्यू बहुत ज्यादा गिर जाएगी. अगर महंगाई 6% की दर से बढ़ रही है तो लगभग 12 साल में आपके पैसों की वैल्यू आधी हो जाएगी.

आपके पैसे 19 साल में एक तिहाई रह जाएंगे और 24 साल में महज एक चौथाई रह जाएंगे. यानी आपने 10 लाख रुपये जमा किए थे, तो अब उनकी वैल्यू सिर्फ 2.5 लाख रुपये बचेगी.

कई बार लोगों का तर्क ये होता है कि वह इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए कुछ पैसे संभाल कर रखते हैं. ऐसे में भी आप अपने पास कैश रखने के बजाय उसे बैंक अकाउंट में रखें.

इस तरह आपको ज्यादा ना सही, लेकिन सेविंग अकाउंट में भी 3-4 फीसदी तक का ब्याज तो  मिल ही जाएगा. वहीं अगर आप दूसरी जगहों पर निवेश करते हैं तो ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं. 

गारंटीड रिटर्न के लिए आप एफडी, पीपीएफ या पोस्ट ऑफिस में निवेश कर सकते हैं. थोड़ा रिस्क लेकर स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो रिटर्न और भी ज्यादा मिल सकता है.