New PPF Rules: बदल गए पीपीएफ के रूल, जानें इंट्रस्ट रेट?

Aishwarya Awasthi

Oct 01,2024

सरकार ने PPF खातों के लिए नए नियमों की घोषणा की है.

PPF के नए बदलाव 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे.

नए नियमों का उद्देश्य PPF खातों के प्रबंधन को सरल बनाना है.

PPF खातों में 18 साल की उम्र तक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट्स की ब्याज दर लागू होगी.

18 साल के बाद इन खातों पर स्टैंडर्ड PPF ब्याज दरें लागू होंगी.

नाबालिग की परिपक्वता अवधि की गणना उसकी 18 साल की उम्र से की जाएगी.

जिनके पास कई PPF खाते हैं, उनके लिए ब्याज की गणना की प्रक्रिया स्पष्ट की गई है.

प्राइमरी खाते में योजना की दर से ब्याज मिलता रहेगा, बशर्ते निवेश 1.5 लाख रुपये की सीमा में रहे.

खातों में कुल जमा राशि 1.5 लाख रुपये से कम है, तो अतिरिक्त राशि को प्राइमरी खाते में जोड़ा जाएगा.

दूसरे खाते में राशि 1.5 लाख रुपये से अधिक है, तो वह बिना ब्याज के वापस कर दी जाएगी.

प्राइमरी और सेकेंडरी खाते के अलावा अन्य खातों पर ब्याज नहीं मिलेगा.

नए नियमों का मकसद अधिक खातों को रखने से रोकना है.

एनआरआई केवल 30 सितंबर, 2024 तक PPF खाते बनाए रख सकते हैं.

उन्हें उसी समय पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की ब्याज दर मिलेगी.