क्‍या शादी का भी होता है इंश्योरेंस? यहां जानें फायदे

10 July 2024

Aishwarya Awasthi

Jul 10,2024

अच्छी शादी में लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि शादी के फंक्शन में कोई एक्सीडेंट ना हो इसकी चिंता सबको होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

शादी में होने वाली  दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधान हो सकते हैं पर वित्तीय नुकसान के लिए क्या करें?

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तो आज हम वेडिंग इंश्योरेंस के बारे में जानेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वेडिंग इंश्योरेंस एक तरह का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस इंश्योरेंस में शादी के दिन से जुड़े वित्तीय नुकसान को कवर करते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ये शादी के दिन को फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर शादी कैंसिल हो जाती है या फिर पोसपोंड हो जाती है तो इंश्योरेंस मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

केटर्स या फिर टेंट हाउस विक्रेता के अधिक पैसों की मांग भी कवर होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंकेट हॉल के इशू को भी इसमें कवर किया जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर वेडिंग दूल्हा, दुल्हन या परिवार का कोई बीमार या घायल होगा तो इंश्योरेंस में कवर होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

केवल कुछ कंपनियां ही वेडिंग इंश्योरेंस देती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.