गणित समझें: ₹300 से ₹73 लाख का फंड कैसे बनाएं?

Aishwarya Awasthi

Sep 30,2024

म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए सभी करें निवेश.

आप कम पैसे निवेश करके लाखों पा सकते हैं.

रोजाना 300 रुपये की बचत से शुरुआत करें.

इससे हर महीने 9,000 रुपये का निवेश करना होगा.

9000 अगर 12 माह निवेश करेंगे तो साल  में 1,08,000 रुपये होंगे.

इस योजना के तहत 20 वर्षों तक निवेश करना है.

हर साल 11% का अनुमानित रिटर्न मिलने की संभावना है.

20 वर्षों के बाद लगभग 73.4 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो सकता है.

इसमें आपको रिटर्न का पैसा काफी हाई मिलेगा.