₹222 की बचत करेगी कमाल,धांसू स्कीम बनाएगी अमीर

Aishwarya Awasthi

Sep 15,2024

लॉन्ग वेकेशन के लिए SIP से फंड जुटाना सबसे आसान तरीका है.

रोज ₹222 बचाकर SIP में निवेश करें और बड़ा फंड तैयार करें.

हर महीने ₹6,660 निवेश करके सालाना ₹79,920 का फंड तैयार होगा.

10 साल तक SIP में निवेश करने से आप बड़ी रकम जोड़ सकते हैं.

10 साल में SIP के जरिए कुल ₹7,99,200 का निवेश होगा.

SIP में औसतन 12% रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.

222 रुपये के हिसाब से एक साल में ₹79,920 का निवेश करेंगें.

10 साल में SIP में कुल 7 लाख 99 हजार 200 रुपये का निनेश होगा,

12% रिटर्न के हिसाब से 10 साल में कुल ₹7,48,178 का ब्याज मिलेगा.

SIP मैच्योरिटी पर ₹15,47,378 की कुल राशि मिलेगी.