₹5,000 के निवेश पर कब बनेंगे ₹10 करोड़, धांसू है गणित

Aishwarya Awasthi

Oct 09,2024

 एसआईपी लंबी अवधि में पैसा बनाने का बेहतरीन टूल है.

एसआईपी से निवेशकों को बड़ा रिटर्न मिला है.

5,000 रुपये की एसआईपी से 10 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं.

निवेश बढ़ाने के लिए 'स्टेप-अप फॉर्मूला' का इस्तेमाल जरूरी है.

स्टेप-अप फॉर्मूला में हर साल निवेश की राशि बढ़ाई जाती है.

5,000 से करोड़ों बनाने के लिए ब्याजदर सही चुनें.

5,000 में 36 साल में 10.19 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए 12% रिटर्न चाहिए.

हर साल 10% स्टेप-अप करके यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.

5,000 में 35 साल में 10.50 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाने के लिए 15% रिटर्न चाहिए.

इसके लिए 5% स्टेप-अप हर साल करना जरूरी है.