₹1 लाख की मिलेगी पेंशन, इस सुपरहिट फॉर्मूले में करें इन्वेस्ट

Aishwarya Awasthi

Oct 05,2024

नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग एक अहम लक्ष्य है.

बेहतर पेंशन के लिए निवेश सिस्टेमेटिक तरीके से करना होगा.

अगर अभी 40 साल के हैं, तो 60 साल की एज से हर महीने ₹1 लाख पेंशन पा सकेंगे.

रिटायरमेंट के समय आवश्यक धनराशि की कैलकुलेशन करें.

अधिक पैसे जुटाने के लिए कितनी बचत और निवेश की जरूरत होगी, इसके बारे में समझें.

पहले तय करें कि निर्धारित रिटर्न पाने के लिए कहां निवेश करें.

20 साल बाद, 6% की महंगाई दर के हिसाब से हर महीने ₹1.6 लाख  की जरूरत होगी.

यानी 20 वर्षों में ₹3.98 करोड़ का फंड जुटाना होगा.

₹3.98 करोड़ पाने करने के लिए हर महीने ₹38,000 का निवेश करें.

40% डेट फंड और 60% इक्विटी में निवेश करना चाहिए.

डेट फंड से 8% और इक्विटी से 12% रिटर्न की उम्मीद करें.