सिर्फ 416 रुपये से बनें करोड़पति,जानें इस सरकारी स्कीम के फायदे!

Aishwarya Awasthi

Sep 29,2024

PPF एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है.

आज के टाइम में PPF पर 7.1% की ब्याज दर मिल रही है.

इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये का वार्षिक निवेश कर सकते हैं.

अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का सालाना निवेश किया जा सकता है.

PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

चाहें तो रोजाना ₹416 की बचत करके करोड़पति बन सकते हैं.

इस तरीके से सालाना ₹1.5 लाख  का निवेश किया जा सकता है.

निवेश को मैच्योरिटी के बाद 10 साल तक बढ़ाने पर ₹1 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.

25 साल में निवेश की कुल राशि ₹1,03,08,015 हो सकती है.

PPF में निवेश करने पर आपको धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.