₹20 से बन जाएंगे ₹2.10 करोड़, तुरंत इस SIP में कर दें निवेश

Aishwarya Awasthi

Sep 03,2024

स्टूडेंट्स भी एसआईपी में निवेश करके मालामाल हो सकते हैं.

मार्केट रिटर्न के साथ कंपाउंडिंग का एसआईपी में मिलता है बेनेफिट.

अच्छे रिटर्न के साथ स्टूडेंट भी कम पैसे में एसआईपी से अमीर बन सकते हैं.

आप रोज 20 रुपये बचाकर महीने में ₹600 की सेविंग कर लेंगे.

अगर स्टूडेंट हैं तो इन 600 रुपये से तुरंत एसआईपी में निवेश शुरू कर दें.

करीब 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न  लेकर 36 साल में करोड़पति बन जाएंगे.

जी हां आप 36 साल में करीब 1.03 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं.

अगर 18 फीसदी का रिटर्न मिलेगा तो 31 साल में ₹1.02 का कॉर्पस होगा रेडी.

वहीं 18 फीसदी के रिटर्न पर आप 35 साल में करीब ₹2.10 का फंड जमाकर लेंगे.