ALERT! नहीं कराया ये काम तो नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी

26 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 26,2024

LPG उपभोक्ताओं के लिए अब KYC कराना जरूरी किया गया है.

31 मई तक रसोई गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवानी होगी.

31 मई तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर गैस आपूर्ति नहीं मिलेगी.

साथ ही उपभोक्ताओं को  सब्सिडी भी नहीं मिलेगी.

पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

रसोई गैस के उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में जाकर ई-केवाईसी करवा होगी.

उपभोक्ता को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए ई-केवाईसी कराना होगा.

पहले इसकी सीमा 31 दिसंबर 2023 तक थी.

इसको पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने विस्तारित कर 31 मई 2024 किया गया था.