टर्म या लाइफ इंश्‍योरेंस, कौन सा बेहतर?

Yogita Ladha

Feb 14,2024

टर्म इंश्‍योरेंस निश्चित अवधि के लिए कवरेज देता है. पॉलिसी धारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृ‍त्‍यु होने पर कवर राशि नॉमिनी को एकसाथ दी जाती है. 

टर्म इंश्‍योरेंस से परिवार को वित्‍तीय सुरक्षा मिलती है. ध्यान रखें, इसमें मैच्योरिटी रिटर्न नहीं मिलता है.

लाइफ इंश्‍योरेंस पूरी जिंदगी के लिए कवरेज देता है. पॉलिसी होल्डर की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी को आर्थिक मदद दी जाती है.

लाइफ इंश्‍योरेंस में मैच्योरिटी बेनेफिट्स, सरेंडर बेनेफिट्स और लॉयल्टी एडिशन जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. 

टर्म इंश्‍योरेंस या लाइफ इंश्‍योरेंस, किसमें हैं ज्‍यादा फायदा?

लाइफ इंश्‍योरेंस की तुलना में टर्म इंश्‍योरेंस सस्‍ता होता है.

कम समय के लिए इंश्‍योरेंस प्‍लान चाहिए तो टर्म इंश्‍योरेंस फायदे का सौदा है. ये कम पैसों में ज्यादा रिटर्न देता है यानी पैसों की बचत! 

टर्म इंश्योरेंस प्लान में प्रीमियम का भुगतान ना करने पर बेनेफिट्स और पॉलिसी भी बंद हो जाती है.

लाइफ टाइम के लिए कवरेज चाहिए तो लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान खरीदें. 

लाइफ इंश्योरेंस प्लान बीच में बंद करने पर पॉलिसी की पूरी रकम रिकवर नहीं होती. केवल प्रीमियम के तौर पर जमा की गई राशि मिलती है.