बचत करना हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है.
पीपीएफ (PPF) एक सुरक्षित और उच्च ब्याज वाली सरकारी स्कीम है.
500 रुपये से PPF खात खोलकर टैक्स में भी छूट पाएं.
PPF खाता 15 साल के लिए खोला जाता है, 5 साल तक बढ़ा सकते हैं.
PPF खाते पर वर्तमान में 7.1% ब्याज मिल रहा है.
पोस्ट ऑफिस या बैंक में आसानी से खुलवाया जा सकता है खाता.
हर साल PPF में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
9000 रुपये महीना निवेश करने पर 15 साल में मिलेंगे 29.29 लाख रुपये.
20 साल तक निवेश बढ़ाने पर मिलेंगे करीब 47.94 लाख रुपये.
25 साल के निवेश से 74.21 लाख रुपये की पूंजी तैयार कर सकते हैं.
30 साल तक PPF में निवेश से मिलेंगे करीब 1.11 करोड़ रुपये.
Thanks For Reading!