भूल से लेट हुआ ITR फाइल करना,तो क्या लगेगी पेनाल्टी?

Aishwarya Awasthi

Jul 21,2024

Income tax return फाइल करने की लास्ट लेट 31जुलाई 2024 है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

31 जुलाई से पहले पहले सभी को ITR फाइल करना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर भूल से  आप ITR फाइल नहीं कर पाए तो फिर टैक्स फाइल करने के लिए penelty लगेगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर आय 5 लाख या इससे कम है तो लेट फीस के रूप में 1000 रुपए लगते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

5 लाख से ज्यादा आय वालों से 5000 रुपए लग सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लास्ट डेट के बाद ITR फाइल करने पर पेनेल्टी के साथ बाकी टैक्स के लिए ब्याज भी देना पड़ेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टाइम पर टैक्स फाइल करते हैं तो सरकार द्वारा टैक्स रिफंड भी मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेट फाइल करने वालों को ओल्ड टैक्स रिजीम के अंतर्गत मिलने वाली छूट का लाभ भी नहीं मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

31 जुलाई तक अगर नहीं भर सकते वो 31दिसंबर  तक विलंबित  टैक्स का भुगतान कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.