ITR:अब सीए से नहीं WhatsApp पर फाइल करें टैक्स, कैसे

Aishwarya Awasthi

Jul 24,2024

इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करने में कई बार लोगों को दिक्कत आती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब घर बैठे आसानी से भर सकते हैं ITR.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

क्लियरटैक्स ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए WhatsApp को चुना है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

व्हाट्सएप के जरिए आईटीआर फाइल करना काफी आसान है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गिग वर्कर्स के लिए खास इसको शुरू किया गया है ताकि उनको आसानी से रिफंड मिल सके.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

क्लियरटैक्स का ये काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कर रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके लिए क्लियरटैक्स का व्हाट्सएप नंबर (+91 89512 62134) सेव करें और "हाय" का मैसेज करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यहां 10 भाषाओं के ऑप्शन में अपनी भाषा को चुनें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फिर पैन, आधार और बैंक अकाउंट की बेसिक डिटेल्स नंबर दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यहां 2 ऑप्शन रहेंगे, या तो इमेज डाउनलोड करके या ऑडियो/टेक्स्ट मैसेज भेजकर डॉक्यूमेट्स सबमिट करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

AI Bot से हर स्टेप में गाइड मिलेगा व आईटीआी 1 या आईटीआर4 फॉर्म फिलिंग में मिलेगी हेल्प.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फॉर्म भरने के बाद फिर से रिव्यू करें और सभी डिटेल्स को कंफर्म कर दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फिर WhatsApp के जरिए सीधे सिक्योर पेमेंट के साथ प्रोसेस पूरा कर लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लास्ट में सबमिट करें और  एकनॉलेजमेंट नंबर के साथ एक कन्फर्मेशन मैसेज आपको मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.