कंपनी डाल रही EPF खाते में पैसा? ऐसे करें चेक

Yogita Ladha

Feb 09,2024

STEP 1- सबसे पहले EPFO Portal पर जाएं. अपना UAN (Universal Account Number) एक्टिवेटेड रखें.

STEP 2- 'Our Services' टैब पर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ‘For employees’ को सेलेक्ट करें.

STEP 3- सर्विस कॉलम के नीचे 'Member Passbook' पर क्लिक करें.

STEP 4- अब UAN और Password डालें. फिर कैप्चा डालकर लॉग इन करें.

STEP 5- लॉगिंग के बाद मेंबर ID डालें. इसके लिए अपनी कंपनी की HR से बात करें.

STEP 6- इसके बाद EPF Balance देखें. 

STEP 7- यहां डिपॉजिट्स डीटेल, इस्टैब्लिशमेंट ID, मेंबर ID, ऑफिस का नाम, इंप्लॉई शेयर और इंप्लॉयर का शेयर भी देखें.