घर बैठे पता करें PF अकाउंट का बैलेंस,ये हैं सिंपल Tips

Aishwarya Awasthi

Mar 18,2024

हर महीने सैलरी से कुछ अमाउंट काट कर पीएफ में जमा होता है.

पीएफ के लिए जितना पैसा सैलरी से कटता है उतना ही कंपनी से जमा होता है.

अक्सर लोगों को पीएफ बैलेंस चेक करना नहीं आता है.

सिंपल टिप्स से जानेंगे कैसे घर बैठे PF बैलेंस चेक करें.

बैलेंस चेक के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल दें.

मिस कॉल देते ही बैलेंस आपको फोन पर दिख जाएगा.

आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर भी मिस्ड कॉल से बैलेंस करें पता.

आप Umang की वेबसाइट से बैलेंस पता कर सकते हैं.

Umang APP पर अपना UAN नंबर डालकर आप बैलेंस चेक करें.

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.

यहां होम पेज पर EMPLOYEES पर जाकर UAN और पासवर्ड देकर बैलेंस देखें.

रजिस्टर मोबाइल नंबर से  AN EPFOHO ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज से बैलेंस चेक करें.