₹5000 से 10 करोड़ तक का सफर! SIP का धांसू गणित

Aishwarya Awasthi

Sep 09,2024

म्यूचुअल फंड की SIP लंबी समय में निवेश के लिए बेस्ट है.

SIP में निवेश करके अच्छा रिटर्न पाकर बन जाएंगे पैसे वाले.

अब सवाल है कि हर महीने ₹5000 निवेश करके कब करोड़पति बनेंगे.

हर माह ₹5000 की SIP से ₹10 करोड़ का फंड बना सकता है.

लंबे समय तक निवेश जारी रखकर कंपाउंडिंग का अधिक फायदा मिलेगा.

10 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए हर साल निवेश राशि बढ़ानी होगी.

12% ब्याज पर 36 साल में 10.19 करोड़ का फंड बन सकता है.

निवेश में 10% सालाना स्टेप-अप करना जरूरी है.

15% सालाना रिटर्न मिलने पर 35 साल में 10.50 करोड़ रुपये का फंड बन सकता है.

हर साल एसआईपी में 5% स्टेप-अप करने से बेहतर रिटर्न मिलेगा.

Thanks For Reading!

Next: धांसू स्कीम: ₹10 लाख की TD पर 5 साल में कितना मुनाफा? जानें गणित