Home Loan Prepayment करना चाहते हैं? पहले समझिए ये 4 जरूरी बातें

Suchita Mishra

Mar 28,2024

होम लोन लेने के बाद जब हर महीने ईएमआई चुकाने की बारी आती है तो ये लोन बोझ लगने लगता है.

इस लोन के बोझ को जल्‍दी उतारने का तरीका है होम लोन प्रीपेमेंट. लोन प्रीपेमेंट आंशिक या पूर्ण रूप से किया जा सकता है.

इससे आपका मूलधन कम होता है और आपकी ईएमआई छोटी हो जाती है. साथ ही आपका क्रेडिट स्‍कोर भी बेहतर होता है.

लेकिन ये फैसला लेने से पहले आपको 4 बातों को अच्‍छे से समझ लेना चाहिए ताकि बाद में पछतावा न हो.

1. प्रीपेमेंट का फैसला लोन के शुरुआती समय में ही लिया जाए, तब फायदा है क्‍योंकि इससे आप अपना काफी इंटरेस्‍ट बचा सकते हैं.

2. अगर आपने होम लोन के अलावा कार लोन, पर्सनल लोन लिया है तो पहले उसे चुकाएं क्‍योंकि इनका ब्‍याज होम लोन से ज्‍यादा होता है.

3. होम लोन प्रीपेमेंट के लिए इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे आपको भविष्‍य में परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.

4. लोन प्रीपेमेंट का फैसला पारिवारिक जिम्‍मेदारियों और आर्थिक स्थिति को देखकर लें. एफडी या पॉलिसी के पैसे से होम लोन प्रीपेमेंट न करें.