बढ़िया सैलरी पर CIBIL Score माइनस...तो मिलेगा लोन?

Aishwarya Awasthi

Aug 11,2024

पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना चाहिए. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा उतना ही जल्दी लोन मिल जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नॉर्मल स्कोर 300-900 के बीच होता है, अच्छी फाइनेंशियल जर्नी के लिए  750 से ऊपर होना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सिबिल स्कोर अच्छा ना होने पर सैलरी के आधार पर बैंक लोन देती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कोई लोन हिस्ट्री नहीं होती और ना  क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो भी क्रेडिट स्कोर माइनस में होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ऐसे में बैंक दूसरे मापदंडों के आधार पर जज करती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

व्‍यक्ति की कमाई, सोर्स ऑफ इनकम ,एजुकेशनल क्वालिफिकेशन देखते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अपना सैलरी स्टेटस, बैंक स्टेटमेंट, बिजली के चुकाए गए बिल को दिखा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ऐसे में बैंक पर निर्भर होता है, अगर चाहे तो वो लोन अप्रूव कर सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

क्रेडिट हिस्ट्री के अभाव में बैंक  लोन देने से मना कर रहा है तो दो तरीके से क्रेडिट स्कोर में सुधार करें..

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंक से क्रेडिट कार्ड ईशू करा सकते हैं. इसका सही यूज और समय पर ईएमआई चुकाएं, जिससे एक अच्छा सिबिल स्कोर डेवलप हो.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इससे 2-3 हफ्ते में ही बैंकिंग सिस्टम सिबिल स्कोर अपडेट करेगा और आसानी से बड़े लोन मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंक खाते से 10-10 हजार रुपये की दो फिक्स्ड डिपॉजिट कराएं और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के जरिए लोन लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ओवरड्राफ्ट से पैसा निकालेंगे तो लोन पीरियड शुरू हो जाएगा और  सिबिल स्कोर डेलवप हो जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.