पैसे की बरसात करेगा 10X21X12 फॉर्मूला,ये टिप्स बनाएंगे मालामाल

Aishwarya Awasthi

Sep 07,2024

एसआईपी में निवेश करके शानदार रिटर्न पाना संभव है.

तो 10X21X12 फॉर्मूला से करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है.

10X21X12 में पहला अंक 10,000 रुपये मासिक बचत का संकेत है.

दूसरा अंक-21 साल तक नियमित SIP निवेश जारी रखें.

तीसरा अंक-12% औसत रिटर्न को लक्ष्य बनाएं.

18-20% रिटर्न के साथ 21 साल में 25,20,000 रुपये का कुल निवेश करें.

कंपाउंडिंग से ₹88,66,742 रुपये का रिटर्न मिलेगा जिसमें फंड ₹1,13,86,742 होगा.

15 साल  ₹18,00,000 के निवेश पर 50,45,760 रुपये का फंड मिलेगा.

यानी ₹10,000 के निवेश पर 12% के रिटर्न के हिसाब से ₹25,20,000 का निवेश करेंगे.

कंपाउंडिंग के साथ आपको मिला रिटर्न 88,66,742 रुपये होगा.

इस तरह से आपका कुल फंड 1,13,86,742 रुपये हो जाएगा.

21 की जगह 15 साल के हिसाब से ₹18,00,000 के इन्वेस्टमेंट पर ₹50,45,760 का फंड मिलेगा.