55 की उम्र में पाएं 1 लाख की पेंशन का जादू! जानें 15x15x15 फॉर्मूला!

Aishwarya Awasthi

Sep 02,2024

कुछ लोग जल्दी रिटायरमेंट के लिए 25-30 की उम्र में बचत शुरू करते हैं.

 40 साल की उम्र में भी निवेश शुरू कर सकते हैं.

इसके लिए15x15x15 फॉर्मूला से 15 साल में 1 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.

55 की उम्र में रिटायर होकर हर महीने 1 लाख रुपये पेंशन पा सकते हैं.

15x15x15 फॉर्मूला म्यूचुअल फंड में SIP से जुड़ा है.

हर महीने 15,000 रुपये 15 साल के लिए निवेश करें.

निवेश पर 15% सालाना ब्याज की दर का लक्ष्य रखें.

सैलरी का 30% हिस्सा हर महीने निवेश करना चाहिए.

50,000 रुपये महीने की सैलरी पर 15,000 रुपये SIP में डालें.

15 साल बाद आपको ₹1 करोड़ की रकम मिलेगी.

इस दौरान निवेश की गई राशि केवल ₹27 लाख होगी.

यानी करीब 15% के ब्याज के हिसाब से 15 साल में निवेशक को करीब ₹1 करोड़ मिलेंगे.

इस दौरान आपका निवेश की गई राशि ₹27 लाख ही है.

इस 1 करोड़ की रकम को SWP में डालने पर ₹1 लाख हर महीने पेंशन मिल सकता है.