₹2.5 करोड़ के बनेंगे मालिक,उम्र के हिसाब से शुरू करें SIP

Aishwarya Awasthi

Sep 22,2024

SIP के जरिए करोड़पति बनना अब आसान हो चुका है.

25 की उम्र से SIP में ₹4000 निवेश कर 60 की उम्र में 2.5 करोड़ जोड़ सकते हैं.

30 साल की उम्र में SIP शुरू करने पर ₹7200 प्रति माह से बनेंगे करोड़पति.

जबकि 35 की उम्र में ₹13,200 की SIP शुरू कर 2.5 करोड़ तक पहुंचेंगे.

SIP में 12% के औसत रिटर्न से मिलेगा बड़ा मुनाफा.

35 सालों में ₹4000 निवेश कर पाएं 2.59 करोड़ से ज्यादा

30 साल की SIP पर 2.54 करोड़ तक की रकम बनाएं.

25 साल की SIP पर 39.6 लाख का निवेश करके पाएं ₹2.5 करोड़.

लंबी अवधि में SIP से धन संचय के सबसे बेहतरीन विकल्प.

35 में ₹2.5 करोड़ जोड़ने के लिए ₹13,200 एसआईपी शुरू करें.

₹13,200 की एसआईपी करीब 25 साल तक चलाना होगा. 

25 सालों में कुल निवेश ₹39,60,000 और ब्याज ₹2,10,88,783 मिलेगा.

इस तरह 60 की उम्र तक कुल  2,50,48,783 रुपए मिलेंगे.