जरा सोचिए!ATM Card रिप्लेस करने का कितना लगता है चार्ज

Aishwarya Awasthi

Jul 16,2024

डेबिट कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर नया कार्ड लेना पड़ता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नए कार्ड के लिए बैंक को एक कार्ड रिप्लेसिंग फीस चुकानी होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब सवाल ये है कि कार्ड को रिप्लेस करने के लिए कौन सा बैंक कितने रुपये लेता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तो आइए जानते हैं ATM Card रिप्लेस के 5 बड़े बैंकों के चार्ज.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

SBI का चार्ज 300 रुपये+18 फीसदी GST होता है,यानी 350 रुपये चुकाने होंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

HDFC के लिए 200 रुपये और GST रिप्लेसमेंट फीस के तौर पर चुकाने होंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ICICI में 200 रुपये  फीस के साथ 18 फीसदी GST अलग से लगेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Canara की फीस 150 रुपये है और 18 फीसदी GST का भुगतान भी करना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

PNB में 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की फीस लगती है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.