केंद्रीय कर्मचारियों के बढ़े ₹20,484, कारण हैरान करेगा

Aishwarya Awasthi

Mar 15,2024

2024 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सौगात लेकर आया है

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब बढ़ाकर 50% हुआ है

बता दें ये रूल 1 जनवरी 2024 से लागू किया गया है

इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल में हो जाएगा

खास ये है कि इस महंगाई भत्ते के साथ दूसरे अलाउंस भी बढ़े हैं

बाकी के नए अलाउंस में सबसे बड़ा बदलाव हाउस रेंट अलाउंस में हुआ है 

2024 की जनवरी से सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी किया है

जबकि महंगाई भत्ता के 50 फीसदी क्रॉस होते ही HRA भी खुद रिवाइज हुआ है

अब HRA की बढ़ी हुई दर 30%, 20% और 10% हुई है

कर्मचारियों को इसका फायदा अप्रैल से मिलने वाला है

HRA शहर की कैटेगरी के हिसाब से 30, 20, 10 फीसदी की दर से दिया जा रहा है

खास ये है कि हाउस रेंट अलाउंस में सबसे ज्यादा रिविजन 3% का हुआ है 

HRA में X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं

यानी इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी हैं उनको HRA ,27% मिलेगा

Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा  HRA