7 पॉइंट्स बताएंगे PPF में निवेश क्यों है जरूरी?

Yogita Ladha

Feb 09,2024

Public Provident Fund यानी PPF एक सरकारी स्कीम है. ये 7 फीचर्स निवेश करने पर मजबूर कर देंगे.

PPF एक फाइनेंशियल ईयर में PPF में ₹500 से 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं.

NRI के अलावा सारे भारतीय नागरिक PPF का फायदा उठा सकते हैं.

PPF निवेश काफी फ्लेक्सिबल है. नकद, चेक, DD या ऑनलाइन ट्रांसफर से मंथली/लंपसम राशि जमा कर सकते हैं.

PPF की मैच्योरिटी 15 साल है, जिसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है. यानी लॉन्ग टर्म का शानदार निवेश.

PPF खाता खुलने के तीसरे से छठे फाइनेंशियल ईयर में डिपॉजिट अमाउंट पर 25% तक लोन मिल सकता है.

Income Tax Act सेक्‍शन 80C के तहत PPF पर टैक्‍स बेनिफिट मिलता है. मैच्‍योर राशि पर भी टैक्‍स नहीं देना होता.

PPF सरकारी स्कीम है. इसमें निवेश पूरी तरह से सेफ है और पैसे डूबने के डर के बिना इसमें निवेश किया जा सकता है.