एलर्जी से लेकर बुखार तक बीमारियों होगीं छूमंतर,रोज पिएं ये काढ़ा

Aishwarya Awasthi

Dec 25,2024

पारिजात को आयुर्वेद में स्वास्थ्य का खजाना माना जाता है.

यह हड्डियों के दर्द और सर्दी-जुकाम में रामबाण है.

इसके पत्ते, फूल और छाल औषधि के रूप में उपयोगी हैं.

पारिजात के पत्तों का काढ़ा एलर्जी और जुकाम में राहत देता है.

बुखार, त्वचा रोग और अनिद्रा में भी यह फायदेमंद है.

पारिजात की चाय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है.

सर्दियों में इसका काढ़ा शरीर को गर्मी देता है.

काढ़ा बनाने के लिए पत्तों को 10-15 मिनट खौलाना होता है.

इसमें नमक और काली मिर्च डालकर सेवन करना लाभकारी है.

अस्थमा और सांस संबंधी समस्याओं में यह राहत देता है.

सूखी खांसी के लिए पारिजात की चाय बेहद फायदेमंद है.

चाय में शहद मिलाने से स्वाद और लाभ बढ़ता है.

यह ई.कोली जैसे कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता रखता है.

वायरल और फंगल इंफेक्शन से बचाव में मदद करता है.

स्किन एलर्जी और अन्य त्वचा समस्याओं में भी उपयोगी है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट को हमेशा रखना है हरा, तो कब और कितना दें पानी, Tips