नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक बेहतरीन रिटायरमेंट योजना है.
ये स्कीम 18 से 70 साल के नागरिकों के लिए है.
यह योजना सरकारी कर्मचारी, निजी क्षेत्र के कर्मचारी और एनआरआई सभी के लिए है
NPS से रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन और लंपसम राशि मिलेगी.
अगर आप 40 साल की उम्र में NPS में निवेश शुरू करेंगे और 60 साल की उम्र तक ₹1 लाख पेंशन और ₹1.62 करोड़ की लंपसम राशि प्राप्त कर सकेंगे.
आप 20 साल की अवधि में ₹20,000 मासिक निवेश करेंगे और 10% रिटर्न की उम्मीद है.
NPS न केवल बेहतर रिटर्न देता है, बल्कि टैक्स बचत भी देता है.
20 साल में ₹1.37 करोड़ का निवेश करेंगे, जिससे ₹3.23 करोड़ का कुल कॉर्पस तैयार होगा.
हर साल 10% टॉप-अप निवेश करने से रिटर्न और बढ़ाएं.
रिटायरमेंट के समय ₹1.62 करोड़ की लंपसम राशि निकाली जा सकती है.
इससे आपको ₹1,07,636 मासिक पेंशन मिलेगी, जो करीब ₹1 लाख है.
यह पूरी तरह से सुरक्षित योजना है, जो PFRDA के तहत आती है.
20 साल में 10% वार्षिक रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.
इस योजना से ₹41 लाख से ज्यादा की टैक्स बचत हो सकती है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!