नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी योजना है.
इस स्कीम से बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते हैं.
NPS से एकमुश्त फंड जमा करके मासिक पेंशन भी मिलती है.
NPS का रिटर्न बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर कर सकता है.
इसमें टियर 1 और टियर 2 अकाउंट होते हैं.
टियर 1 कोई भी खोल सकता है, लेकिन टियर 2 के लिए टियर 1 का होना जरूरी है.
कुल राशि का 60% आप 60 साल की उम्र में निकाल सकते हैं.
कम से कम 40% राशि अन्यूटी में जाती है, जिससे पेंशन मिलती है.
50 हजार से ज्यादा पेंशन हर महीने लेने के लिए हर महीने कम से कम 15,000 रुपए निवेश करने होंगे.
15,000 रुपए महीने लगातार 25 सालों तक इन्वेस्ट करते हैं तो आपका कुल इन्वेस्टमेंट 45,00,000 रुपए का होगा
15,000 रुपये महीने 25 साल निवेश करने पर कुल राशि 2 करोड़ से अधिक हो सकता है.
40% राशि अन्यूटी में और बाकी एकमुश्त मिलती है.
अन्यूटी पर 8% रिटर्न से लगभग 53,516 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!