दिवाली पर पैसे की है कमी? इन ट्रिक्स से दिल खोलकर खर्च करें!

Aishwarya Awasthi

Oct 20,2024

दिवाली खर्चा करने वाला माना जाता है.

इस त्योहार को मनाने के लिए बजट होना आवश्यक है.

हालांकि पैसों की कमी होने पर पर्सनल लोन विकल्प है.

तो जानेंगे दिवाली मनाने के लिए नहीं है पैसा तो कुछ धांसू आइडिया जानेंगे.

₹5,000 से 50,000 तक का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिल सकता है.

पर्सनल लोन से नए कपड़े, उपहार और त्योहारी ऑफर से खरीदारी करें

टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन आदि खरीदने के लिए लोन फायदेमंद हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड का यूज करके  गैजेट्स पर छूट पा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से खर्चे करके बाद में बिल पे कर सकते हैं.

हालांकि लोन लेने से पहले इसकी जरूरत और उद्देश्य का आकलन करें.

अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार ही लोन लें, ज्यादा लोन से बचें

आप शॉपिंग के लिए जीरो परसेंट ईएमआई को चुनें.

Thanks For Reading!

Next: सूखा गेंदा पल में होगा हरा, ये रहे 10 Tips