महानगरों में सड़कों पर हर एक पल में सैकड़ों हॉर्न की आवाज आती है.
लेकिन कभी सुना है भारत का एक शहर फुल हॉर्न-फ्री है.
मिजोरम का आइजोल भारत का पहला और एकमात्र शहर है.
ये बिना किसी सरकारी नीति के पूरी तरह से 'हॉर्न-फ्री' है.
यहां संगीतमय ध्वनियां सुनने को मिलेंगी ना कि हॉर्न.
यहां हॉर्न बजाना, ओवरटेक करना, और कतारों को तोड़ना मना है.
खास बता ये है कि लोग ट्रैफिक रूल्स को पूरी तरह फॉलो करते हैं.
लोग पहाड़ी सर्पीली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार को तोड़ने और हॉर्न बजाने से परहेज़ करते हैं.
आइजोल में सड़कें संकरी हैं और पैदल चलने वालों को खतरा रहता है.
Thanks For Reading!