भारत में हर धर्म को खास रूप से माना जाता है.
यहां हर धर्म और जाति के लोग तीज-त्योहार मिलकर मनाते हैं.
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को पूरे देश में न्यू ईयर मनाते हैं.
लोग एक-दूसरे को बधाई, गिफ्ट्स और मिठाइयां देकर नए साल का स्वागत करते हैं.
भारत में 1 जनवरी के अलावा साल में 5 बार अलग-अलग धर्मों के नववर्ष भी मनाए जाते हैं.
हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है.
ईसाई नववर्ष 1 जनवरी को ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है.
पारसी नववर्ष 'नवरोज' 19 अगस्त को मनाया जाता है, जो शाह जमशेदजी से जुड़ा है.
सिख धर्म में वैशाखी के दिन नानकशाही कैलेंडर के अनुसार नववर्ष मनाया जाता है.
जैन धर्म में दीपावली के अगले दिन 'वीर निर्वाण संवत' के रूप में नववर्ष मनाया जाता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!