पैसे की बरसात!₹1 लाख पर बनेंगे ₹ 11 लाख

Aishwarya Awasthi

Aug 25,2024

हर कोई चाहता है कि उनके बचत या निवेश पर बढ़िया रिटर्न मिले.

ऐसे में ICICI प्रूडेंशियल एसेट अलोकेटर फंड 21 साल में 12.30% का रिटर्न देता है.

इसने  बीते 21 साल के दौरान 12.30% का चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रिटर्न दिया है.

अगर 2003 में निवेश किया होगा तो 1 लाख के निवेश पर अब राशि ₹11.13 लाख  बन गई होगी

यानी सालाना 12.39% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रिटर्न मिला है.

इस फंड ने 1 साल में  ₹10 हजार  को  ₹14,819 बना दिया है.

 पांच साल में यह रकम 19,971 रुपये हो गई है.

टैक्स स्लैब के अनुसार 12.5% दर से लॉन्ग टर्म टैक्स का लाभ.

फंड में 35% से 100% तक का गैर-डेट निवेश किया जाता है.

आपात स्थिति में बिना शुल्क के 30% तक की यूनिट्स निकाल सकते हैं.

Thanks For Reading!

Next: टॉप 10 Credit Cards,बेनिफिट जानकर होंगे हैरान!